लखनऊ : छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका से हुई थी कहासुनी

लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहें छात्र ने गुरुवार को फंदे से झूलकर खुद को खामोश कर लिया। बात पढ़ाई की नहीं ना कोई घरेलू परेशानी थी। बस विदेश में कमाने वाले बाप और गांव में रहने वाली मां ने इंजीनियर बनाने का सपना आंखों में लेकर गोरखपुर से लखनऊ भेजा था। लेकिन उन्हें क्या पता था बेटा साथ रहने वाली प्रेमिका को इस कदर मोहब्बत करने लगेगा की उसके मुंह से निकली कड़वी बात की बात बद्दास से बाहर हो जाएगी और उसे खुद को खामोश करना पड़ेगा। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को जानकारी पहुंचा दी।

बताते चलें कि दुबग्गा में जेहटा गांव में एमसी सक्सेना इंजीनियरिंग कॉलेज में जनपद गोरखपुर का रहने वाला रजनीश सिंह बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को अपने गांव की रहने वाली लड़की जो उसकी प्रेमिका थी। उसके साथ किराए पर कमरा लेकर जेहटा गांव गया था। लेकिन साथ में रहने की बात पर मकान मालिक ने मना कर दिया। और अलग रहने को कहां बुधवार शाम रजनीश और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई जिसके वो फोन पर बात करते हुए छत पर चली गई।

जब वापस लौटी तो देखा रजनीश चादर का फंदा बनाकर फंदे से झूल रहा था। यह देखकर वो चीखने चिल्लाने लगी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें