लखनऊ : ईद के मौके पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा प्रबंध, फ्लैग मार्च

आज देश भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। हजरतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस बल ने भारी संख्या में फ्लैग मार्च किया। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्रदेश भर में इस अभियान को चलाया जा रहा है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इससे पहले, माहे रमजान की अलविदा नमाज के दौरान वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया था। हालांकि, अब ईद और नवरात्रि के पर्व के मद्देनजर, सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि सभी धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनी रहे, ताकि लोग बिना किसी चिंता के अपने त्योहार का आनंद ले सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई