Lucknow : एसटीएफ ने दबोचे फर्जी होम लोन कराने वाले गैंग के दो ठग

Lucknow : उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने फर्जी दस्तावेजों से होम लोन कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को राजधानी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये विनीत कुमार निवासी बीबी खेड़ा पारा व दीपक रावत निवासी सेक्टर ई राजाजीपुरम के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल,28 चेकबुक साइन की हुई,103फर्जी लोन दस्तावेज,पैन कार्ड,पांच मोबाइल फोन व फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला कंप्यूटर भी बरामद हुआ है।

चांद बाबू पुत्र मो.साबिर निवासी 102ए ब्लाक कैम्पबेल रोड ठाकुरगंज,को मकान बनवाने के लिए लोन की जरूरत थी। लोन के लिए चांद बाबू ने विनीत से बात की। विनीत ने लोन के लिए चांद से 11,000 व 10,000रूपये फाइल के लिए,मैनेजर कमीशन 4लाख व रजिस्ट्री के लिए 1लाख 50,000रूपये लिये। इसके बाद बैंक की 10लाख व 40लाख की डीडी भेज दी जिसे बैंक ने फर्जी करार दिया। पकड़े गये अभियुक्तों विनीत,दीपक ने एसटीएफ को बताया कि इस काम में हमारे साथ अभिषेक सोनी व अमित रस्तोगी चारों लोग मिलकर जिन लोगों को होम लोन की जरूरत होती है उनसे दस्तावेज लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों से फाइल कराने,लोन कराने के नाम पर ठगी करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें