लखनऊ : एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य चढ़े एसटीएफ के हत्थे

  • तीनों आरोपियों पर दर्ज कई आपराधिक मामले, दर्जनों एटीएम कार्ड मोबाइल समेत नकदी बरामद

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने कार्रवाई करते लखनऊ कमिश्नरेट से तीन शातिर जालसाजों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। बताते चलें कि अमित कुमार नागर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की देखरेख में टीम अंतरराज्यीय गिरोह जो एटीएम मशीन में धोखाधड़ी कर रकम उड़ाता था। उसकी तलाश में जानकारियां जुटा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खबर सुनाई उस गिरोह से जुड़े लोग लखनऊ कमिश्नरेट के थाना मड़ियांव में लो खड़िया मोड़ के पास खड़े हुए है ।

मौके पर पहुंचकर टीम ने परवेज खान पुत्र उस्मान खान निवासी प्रतापगढ़, साहिल पुत्र सईद निवासी प्रतापगढ़, मुक्तादिर पुत्र शमीम निवासी प्रयागराज को दबोचकर उनके पास से 39 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, 6510 रुपए नकद बरामद कर लिए। पूछताछ में शातिरों ने कबूला कि उनका गिरोह मध्य प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, दिल्ली, यूपी में सक्रिय रहता वहां एटीएम बूथ के अंदर जाकर मशीन में कैश ट्रे का वायर काटकर अलग कर देते जब कोई आकर पैसा निकलता तो कैश उसमें फंस जाता फिर जाकर हम लोग निकाल लेते ।

पकड़े गए शातिरों का आपराधिक इतिहास है, जिन्हे नजदीकी थाने में दाखिल कर आगे की कार्रवाई की जा रही।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लोहिया अस्पताल स्थित मिनी एनआरसी केंद्र का किया निरीक्षण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें