लखनऊ : नशे के सौदागर चढ़े एसटीएफ के हत्थे, करोड़ों के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ कमिश्नरेट से अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले चार तस्करों को दबोचकर करोड़ों का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि लाल प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की देखरेख में टीम अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले गिरोह की तलाश में जानकारियां इकठ्ठा कर रही थी। इसी दौरान टीम को खबर मिली की थाना पारा के मुजफ्फर खेड़ा स्थित तस्कर करोड़ों की ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन सप्लाई करने आए हुए।

मौके पर पहुंची टीम घेराबंदी कर यूपी 32 डीएन 8380 कार रोकी जिसके पीछे डाला यूपी 32 वाई0एन06383 चल रहा था। चार लोगों को पकड़ा जिसमें दो संगे भाई इरफान, दिलदार, समेत शाहनवाज पुत्र जलील, मो शोएब पुत्र पीर बख्श के रूप में हुई। डाले की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, मोबाइल, 16 हजार 500 रुपए समेत अन्य चीज बरामद हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें