लखनऊ : लाखों के अवैध मादक पदार्थ के साथ शातिर तस्कर चढ़ा एसटीएफ के हत्थ

लखनऊ : स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ कमिश्नरेट के नगराम थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक स्कॉर्पियो कार UP32 AM 07958 में 156.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही की निगरानी में टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर यूपी में खपाने वाला एक तस्कर स्कॉर्पियो कार से पटवाखेड़ा मोड़, थाना नगराम होते हुए कहीं जाने वाला है।

सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और शातिर तस्कर शिवम यादव पुत्र शेर बहादुर यादव, निवासी सलेमपुर अचाका, थाना नगराम, तहसील मोहनलालगंज, को गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें