Lucknow: जानवरों की तस्करी करने वाली दो महिलाएं एसटीएफ की गिरफ्त में

Lucknow। स्पेशल टास्क फ़ोर्स एसटीएफ नें कार्यवाही करते हुए जनपद उन्नाव से दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर जिनके पास से भारी मात्रा में चिड़िया बरामद हुई। बताते चले कि अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ की देखरेख टीम जानवरों की तस्करी करने वालों के बारे में जानकारियां जुटा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर नें ख़बर सुनाई की दो महिलाएं प्रतिबंधित जानवरों को लेकर जा रही हैं। जिसके मौके पर पहुंच कर टीम नें राफिया पत्नी इदरीश, गुरनाज़ बानो पत्नी सगीर निवासी जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित पंछी बरामद कर दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें