
लखनऊ: मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और प्रभावशाली आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एस.पी.गोयल की नौकरशाही में मजबूत पकड़ मानी जाती है।
1967 में जन्मे राजधानी लखनऊ के रहने वाले एस.पी.गोयल ने अपने करियर की शुरूआत इटावा से असिस्टेण्ट मजिस्ट्रेट के रूप में की थी। वह अलीगढ़, बहराइच, मेरठ में सीडीओ और मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया जनपद में जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। मुख्यमंत्री के सबसे खास अफसरों में एस.पी.गोयल का नाम शुमार किया जाता है जिसके कारण ही योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख रहे हैं।
गौरतलब है कि 30 जून 2024 को आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने मुख्य सचिव की कुर्सी संभाली थी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में इनके सेवा विस्तार के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी गयी थी लेकिन उनको सेवा विस्तार न मिल सका। 31 जुलाई को सुबह से ही सबकी नजरें मनोज कुमार सिंह के सेवा विस्तार पर लगी थीं लेकिन शाम तक कोई सेवा विस्तार न मिलने से एस.पी.गोयल ने मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/