Lucknow : नगराम में गांव के बाहर खेत में मिला लापता महिला का कंकाल

Lucknow : लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव के बाहर एक खेत में महिला का नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नरकंकाल लापता महिला का हो सकता है, जिसकी पहचान के संकेत भी मिल रहे हैं। नरकंकाल के पास ही एक साड़ी भी बरामद हुई है, जिससे महिला की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुबहरा के ही रहने वाले एक मजदूर की पत्नी 12 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने इस संबंध में नगराम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, परंतु अभी तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया था।

रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों ने महिला की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने कहा कि महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है।

पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही, घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया। एसीपी विकास कुमार पांडे और थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नरकंकाल की डीएनए जांच कराई जाएगी, ताकि उसकी सही पहचान सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, मृतक महिला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह मामला अभी जांच के अंतर्गत है और पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरे मामले में पुलिस की ओर से जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी करने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़े : UP Draft Voter List : यूपी की नई वोटर लिस्ट आ गई है… यहां से डाउनलोड करें PDF और चेक करें अपना नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें