
- दुकान हटाने को लेकर नगर निगम जोन 8 के गाड़ी के ऊपर पथराव
- ट्रक ड्राइवर के जख्मी होने की मिल रही है सूचना
- नगर निगम जब खजाना मार्केट के पास लगे ठेले को हटवाने पहुंचे
- आक्रोशित दुकानदारों ने गाड़ियों पर किया पथराव
लखनऊ। नगर निगम के अधिकारियों और स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद सामने आया है। मामला खजाना मार्केट के पास दुकानों को हटाने का है। जब नगर निगम की टीम ठेले और अवैध दुकानों को हटाने के लिए मौके पर पहुंची, तो आक्रोशित दुकानदारों ने पथराव कर दिया।
इस घटना में नगर निगम की गाड़ी का शीशा टूट जाने की जानकारी मिली है और ट्रक ड्राइवर के भी जख्मी होने की सूचना है। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के उनकी दुकानों को हटाने का आदेश दिया गया, जिससे उनकी आजीविका को खतरा पैदा हो गया है।
इसी बीच, नगर निगम के अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया गया। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में असंतोष और नाराजगी पैदा कर दी है।
नगर निगम प्रशासन ने कहा है कि अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और सभी दुकानदारों को नियमों के अनुसार संचालित होने की चेतावनी दी गई है।










