Lucknow : जहरीला पदार्थ खाने से दुकानदार की मौत, परिजन ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Lucknow : आलमबाग मेहंदी खेड़ा में सोमवार रात देर एक परचून दुकानदार ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। दुकानदार के परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना उसे इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान अधेड़ व्यापारी की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।

44 वर्षीय मृतक वीरू यादव मेहंदी खेड़ा में अपनी पत्नी नीलम, एक बेटी और बेटे के साथ रहकर परचून दुकान का संचालन करता था। सोमवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम कराने के बाद जब शव घर लाया गया, तो परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। काफी देर तक चले प्रदर्शन के कारण रास्ता बंद हो गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और यातायात सामान्य किया।

इस मामले में मृतक की पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले सुरजीत यादव और अनीता यादव के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि पति और बेटे के खिलाफ इन लोगों ने फर्जी छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पति मानसिक रूप से परेशान थे और प्रताड़ना के चलते उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें