भाजपा विधायक का बेटा बताकर युवकों ने दुकानदार से की ठगी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा देकर फरार

लखनऊ। बीकेटी क्षेत्र में एक टायर दुकानदार के साथ बड़ी टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने सफेद नकाबपोश गाड़ी में सवार होकर टायर दुकानदार से 27 हजार रुपये कीमत के टायर ले लिए। इन युवकों ने खुद को विधायक का पुत्र बताते हुए दुकानदार को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का झांसा दिया और टायर लेकर फरार हो गए।

घटना उस समय घटी जब दोनों युवक एसयूवी 500 गाड़ी में सफेद नकाब ओढ़े हुए आए और दुकानदार से 27 हजार रुपये मूल्य के टायर ले लिए। दुकानदार ने इन युवकों से ट्रांजेक्शन के लिए ऑनलाइन भुगतान का तरीका पूछा, तो उन्होंने यह कहकर उसे गुमराह किया कि वे विधायक के पुत्र हैं और जल्दी भुगतान कर देंगे। धोखाधड़ी से गाड़ी में बैठकर दोनों युवक फर्राटे से घटनास्थल से फरार हो गए।

इस घटना के बाद दुकानदार ने बीकेटी थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दी। तहरीर प्राप्त करने के बाद पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना को लेकर टीम बनाकर पूरी स्थिति की जांच की जा रही है।

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि उन्होंने इन युवकों की कार पर भाजपा का झंडा भी देखा था, जिससे उन्हें यह संदेह हुआ कि यह लोग भाजपा से जुड़े हुए हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई है और जल्द ही टप्पेबाजों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई