
Lucknow : मानक नगर क्षेत्र में मंदबुद्धि 18 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर घर से अपनी स्कूटी पर बैठाकर ले जाने के बाद आरोपी दुष्कर्मी ने पारा क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म किया।
मानक नगर पुलिस को युवती के पिता से सूचना मिली थी कि किसी ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस सूचना पर पुलिस ने सोमवार दोपहर मामला दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया था और सीसीटीवी फुटेज व स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
पुलिस ने सोमवार रात आरोपी दुष्कर्मी को कस्टडी में ले लिया और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली।
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपना नाम दुर्ग विजय यादव पुत्र श्यामदेव यादव, निवासी आलीशान कॉलोनी, सदरौना थाना पारा बताया है। वह आर्मी से रिटायर्ड है। दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई जा रही हैं और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।










