
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 24 वर्षीय महिला ने अपने पति पर पाकिस्तानी एजेंट होने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि उसका पति जीशान अख्तर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और सेना के अधिकारियों के संपर्क में है। उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी की है और आसानी से वीजा हासिल कर लेता है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जीशान अक्सर कुछ अंजान लोगों से मिलने बाहर चला जाता था और उनसे होने वाली बातचीत को परिवार से छिपाता था। महिला को शक है कि ये लोग पाकिस्तान से जुड़े एजेंट हो सकते हैं।
महिला ने पुलिस से मांग की है कि उसके पति के पासपोर्ट और विदेश यात्राओं के रिकॉर्ड की जांच की जाए। उसने इस संबंध में लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त को सौंपी है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कैसरबाग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैसरबाग कोतवाली के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच टीम को मामले की पूरी जानकारी दी गई है और हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
20 मिनट में मिल जाता था पाकिस्तान का वीजा:
इंस्पेक्टर मिश्रा ने बताया कि महिला, जिसका नाम सानिया शाहिद उर्फ जकिया खातून है, ने बताया कि उसका पति पाकिस्तान के लोगों से गहरे संबंध रखता है। सानिया के मुताबिक, जीशान खुद कहता था कि उसे पाकिस्तान का वीजा सिर्फ 20 मिनट में मिल जाता है, क्योंकि उसके रिश्तेदार वहां की सेना में अफसर हैं।
शादी और घरेलू विवाद:
सानिया का निकाह 14 नवंबर 2023 को फतेहपुर निवासी जीशान अख्तर से हुआ था। शादी में मायके वालों ने लाखों रुपये का सामान दिया, लेकिन कार न मिलने से पति और ससुराल वाले नाराज हो गए। बाद में सानिया के पिता ने 2 लाख रुपये देकर कार भी दिलवाई, पर ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला।
सानिया का कहना है कि गर्भवती होने पर उसका इलाज तक नहीं कराया गया और उसे मायके भेज दिया गया। 16 जनवरी 2025 को उसने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटी के जन्म से जीशान इतना नाराज हो गया कि उसने बच्ची का मुंह दबाकर मारने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पाकिस्तान से उसके संभावित संबंधों की जांच की जा रही है।