लखनऊ : पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी के चलते लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

लोकगायिका और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रविवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि यह मामला कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ ‘निर्भीक’ की तहरीर पर दर्ज किया गया है। अभय प्रताप ने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस संवेदनशील मुद्दे पर नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियां कीं।

तहरीर के अनुसार, नेहा की टिप्पणियां समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली और शांति व्यवस्था को भंग करने वाली हैं। साथ ही उनके बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तान की मीडिया में भारत विरोधी प्रचार के लिए किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बयानों को पाकिस्तान में खूब सराहा जा रहा है और वहां की मीडिया भारत की छवि खराब करने के लिए इन्हें प्रमुखता से दिखा रही है।

भाजपा विधायक ने लगाया आईएसआई से जुड़ाव का आरोप
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी नेहा सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि नेहा देश के खिलाफ एक संगठित प्रोपेगेंडा चला रही हैं और उनके पोस्ट पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जगाने वाले हैं। विधायक ने यहां तक कहा कि नेहा भारत में आईएसआई एजेंट के रूप में कार्य कर रही हैं और उन्हें कट्टरपंथी देशों से फंडिंग मिल रही है।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखने पर युवक गिरफ्तार
इसी बीच, रामपुर निवासी 19 वर्षीय युवक मोनिश को भी पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, मोनिश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा था। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि युवक केवल आठवीं तक पढ़ा है और एक सैलून में काम करता है। एसीपी सूरजपुर बीएस वीरकुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई