लखनऊ: संघर्ष समिति का ऊर्जा मंत्री पर आरोप, राजनीति से प्रेरित -आर.एस.राय

  • संविदा संगठनों ने जताया विरोध

लखनऊ: संघर्ष समिति द्वारा ऊर्जा मंत्री पर दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक पूर्व नियोजित राजनीतिक साजिश करार दिया और इसे सरकार और विभाग की छवि धूमिल करना करार दिया। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र के सभी घटक संगठनों की एक वर्चुअल बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं महासंघ अध्यक्ष आर.एस.राय ने की।

बैठक में महासंघ अध्यक्ष आर.एस.राय ने कहा कि वर्ष 2023 में भी ऐसी ही एक राजनीतिक चाल के तहत संघर्ष समिति द्वारा बिना ठोस कारण के तीन दिवसीय हड़ताल 16,17 एवं 18 मार्च आयोजित की गई थी, जिसमे करीब 5000 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। यह हड़ताल ऊर्जा मंत्री और तत्कालीन अध्यक्ष एम.देवराज जैसे ईमानदार ब्यक्तियो को हटाने की साजिश थी।

महासंघ प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि निजीकरण विरोध के नाम पर यह आंदोलन केवल कुछ लोग के राजनीतिक लाभ की दिशा मे मोडा जा रहा है न कि कर्मचारी की समस्याओं के समाधान के लिए। बैठक में भूपेंद्र सिंह,एस.सी.बहादुर एवं मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे सहित महासंघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी ने भाग लिया ।

ये भी पढ़ें:

श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/

दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल