
Lucknow: फर्जी डिग्री के सहारे 35 साल से काम कर रहे बीएसए से उनके पूरे जीवन भर के वेतन की वसूली की कार्रवाई हो सकती है। कोर्ट से राहत का रास्ता भी लगभग बंद हो गया है। कुछ समय पहले भदोही के बीएसए पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने का मामला सामने आया था।
भदोही के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह की डिग्री मामले की शिकायत अपर प्रमुख सचिव से शिकायत की गई थी। बता दें भदोही जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप है। यह आरोप गोपीगंज क्षेत्र में जखांव गांव निवासी अशोक कुमार मिश्र ने लगाया। उन्होंने अपर प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा विभाग) समेत कई अफसरों को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
शिकायतकर्ता के मुताबिक भूपेंद्र नारायण सिंह पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड का फर्जी मार्कशीट लगाकर 16 जनवरी, 1991 को शिक्षक बने। श्री भगवंत मान इंटर कॉलेज अहिमित, केराकत (जौनपुर) में उनकी सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई। वह 25 अक्तूबर, 2010 तक वहां कार्यरत रहे। फर्जी मार्कशीट के जरिए उन्होंने 26 अक्तूबर, 2010 को बांदा में सीनियर लेक्चरर की नौकरी हासिल की। वर्ष 1987 में बीएड मार्कशीट जारी की गई। शिकायतकर्ता का दावा है कि भूपेंद्र नारायण सिंह ने कूटरचित ढंग से मार्कशीट तैयार की। शिकायत में कहा गया है कि 1987 में बीएड में फेल हो गए थे।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि भूपेंद्र नारायण सिंह करीब 35 वर्ष से फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी कर रहे हैं। वह इतने साल से वेतन ले रहे हैं। सबसे बड़ा खेल यह है कि उनकी बीएड की मार्कशीट सन् 1985 में गाजीपुर एवं सन् 1987 डोभी (जौनपुर) से है। भदोही बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि औराई ब्लॉक क्षेत्र में बंजारी प्राथमिक विद्यालय में अशोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक थे। उनके खिलाफ शिकायत की गई। जांच में उनकी बीएड मार्कशीट और डिग्री फर्जी मिली। पिछले वर्ष 28 जून को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
ये भी पढ़े:
अहमदाबाद : ‘मिनी बांग्लादेश’ पर चला बुलडोजर, भरभराकर गिरे 8500 घर, कार्रवाई जारी
https://bhaskardigital.com/ahmedabad-bulldozer-mini-bangladesh-8500-houses-collapsed/
Global market : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख
https://bhaskardigital.com/global-market-mixed-signals-from-global-market-generally-bullish-trend-in-asia/
बड़ा एक्शन : 50 बुलडोजर ने एक ही दिन में साढ़े 8 हजार घरों को बना दिया मलबे का ढेर
https://bhaskardigital.com/50-bulldozers-turned-8500-houses-into-rubble-in-a-single-day/