
- डाटा न देने वाली एजेन्सियों को नहीं मिलेगा प्राफिट
लखनऊ। ऊर्जा निगमों में संविदा कर्मियों का उत्पीड़न एजेन्सियां न कर सकें साथ ही उनका वेतन अन्य बकाया समय से मिले इसके लिए पावर कारपोरेशन ने संविदा पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर संविदा एजेन्सियों को अपने कार्मिकों की पूरी जानकारी अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है।
शक्ति भवन में इस पोर्टल की समीक्षा करते हुए पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डा.आशीष गोयल ने सभी वितरण निगमों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आउटसोर्स पटल पर सभी संविदाकर्मियों का डाटा अपलोड करवाएं। इसमें लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संविदा कर्मियों का वेतन आदि इस पोर्टल से प्राप्त करने के लिए आवश्यक निर्देश उन्होंने दिए।
जिस एजेन्सी का पूरा डाटा इस पोर्टल पर नहीं होगा उस एजेन्सी का प्राफिट भुगतान नहीं किया जायेगा। पारदर्शिता के लिए पोर्टल पर संविदाकर्मियों का आवश्यक विवरण जैसे पीएफ, ईएसआई, मोबाइल नंबर, फोटो, शैक्षिक योग्यता आदि पोर्टल पर लोड करना आवश्यक है। इस पोर्टल के माध्यम से ही संविदाकर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति होगी और वेतन भी उसी आधार पर बनेगा।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/













