
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज राजभवन से ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस तथा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया।
रैली को विशेष सचिव, राज्यपाल, श्प्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया। इससे पूर्व सरदार पटेल की प्रतिमा पर विशेष सचिव, राज्यपाल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
रैली में राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, लखनऊ स्थित विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण सम्मिलित हुए। ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली राजभवन के बड़े लॉन से सरदार पटेल जी की प्रतिमा के पास से प्रारंभ होकर गेट संख्या-02, हजरतगंज चौराहा, लालबाग, नावेल्टी, सचिवालय मार्ग होते हुए राजभवन गेट संख्या-08 से वापस बड़े लॉन में संपन्न हुई। रैली का संचालन श्री जमाल अहमद सिद्दीकी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक रियासतों को एक ध्वजतिरंगे के नीचे संगठित कर भारत संघ में विलय कराना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे सरदार पटेल ने अद्भुत कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदर्शिता से पूर्ण किया।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण की है। इसके लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा तथा विदेशी निर्भरता को कम करना होगा। विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वे नौकरी प्राप्त करने वाले नहीं, बल्कि रोजगार सृजन करने वाले बनें तथा वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. जयप्रकाश पाण्डेय, लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 मनुका खन्ना, वित्त नियंत्रक, राजभवन हिमानी चौधरी सहित, राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासितगण एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
















 
    
    