
Lucknow : आलमबाग बारावीरवा चौराहे पर बुधवार सुबह वीआईपी ड्यूटी में लगे एक यातायात दरोगा पर वाहन सवार को थप्पड़ मारने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र की महिला और एक युवक एक यातायात दरोगा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को राज्यपाल मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने जा रही थी। इस दौरान यातायात पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस चौराहे पर मुस्तैद थी।
तभी यातायात में तैनात दरोगा निखिल सिंह ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। पीड़ित युवक ने तुरंत ही मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया और दरोगा से पूछा कि आखिर उसे थप्पड़ क्यों मारा गया। युवक के सवाल पर दरोगा ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान