
Lucknow : कृष्णा नगर क्षेत्र के आश्रम रोड पर रहने वाले एक वायुसेना अधिकारी के मकान में घुसकर चोरों ने 90 हजार रुपए चोरी कर लिए। मकान में रह रहे किरायेदार ने सामान बिखरा देख वायुसेना अधिकारी को जानकारी दी। शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर क्षेत्र के आश्रम रोड पर वायुसेना 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी में कमान अधिकारी प्रवीण तिवारी, पुत्र राज नारायण तिवारी का मकान है। वायुसेना अधिकारी के अनुसार उनके उस मकान में उनके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। बीते 7 दिसंबर की दोपहर उनके माता-पिता जलवायु विहार में रहने वाले भाई के घर चले गए थे। उनके मकान के पिछले हिस्से में किरायेदार सतीश पटेल रहते हैं, जो 3 दिसंबर से गांव गए हुए थे।
पीड़ित ने बताया कि 10 दिसंबर की रात, जब किरायेदार गांव से लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने फोन पर चोरी की जानकारी दी। इस पर वायुसेना अधिकारी उसी समय अपने मकान पर पहुंचे और देखा कि दो आलमारियों का ताला चोरों ने तोड़ दिया था। वहां रखे 90 हजार रुपए और ब्रीफकेस में रखे आवश्यक दस्तावेज, बैंक कार्ड, चेकबुक तथा पिता की पेंशन बुक आदि बिखरे हुए थे।
सेना अधिकारी की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।










