
लखनऊ। आलमबाग पुलिस और बदमाश के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में, एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वह बस पर परिचालक के साथ लूट के मामले में शामिल था। उसका साथी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे चकमा देकर भागने से रोक दिया। घायल लुटेरे को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा, मोबाइल फोन, और घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद हुई है।
डीसीपी मध्य, आशीष श्रीवास्तव के अनुसार, 27 मई को आलमबाग बस टर्मिनल के बाहर, मेट्रो स्टेशन के पास, तीन बदमाशों ने आजमगढ़ डिपो के परिचालक चमन कुमार का बैग छीन लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। उस दौरान, गश्त के दौरान, बाइक सवार दो लोग पुलिस देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में, गोली गौरव पुत्र मुन्ना निवासी मोती नगर नाका के बाएं पैर में लगी, और वह गिर गया। उसका साथी, सौरभ शिवम, पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन, और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। आलमबाग इंस्पेक्टर ने बताया कि लुटेरे का अपराधी इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार