
Lucknow : राजधानी के मड़ियांव इलाके में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता अरुण कुमार मिश्रा 68 की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप घर में काम करने वाली नौकरानी के पति मनोज पांडेय पर लगा है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के भतीजे नितिन मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी नॉर्थ समेत कई अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए