
- विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव, की नारेबाजी,
Lucknow : शारदा नगर योजना के रजनीखंड सेक्टर-7 में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद लगातार मोबाइल पर गलत बकाया बिल आने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। बुधवार सुबह क्षेत्र के महिला-पुरुष एकत्र होकर रतनखंड स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद मीटर पर रीडिंग दिखाई नहीं देती और बिल जमा करने के अगले ही दिन मोबाइल पर फिर से भुगतान का मैसेज आ जाता है, जिससे उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पड़ रहा है।

क्षेत्र की निवासी हिमाचल शुक्ला ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उनसे 300 रुपये लिए गए, जबकि यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होनी चाहिए। लोगों का कहना है कि एक ही महीने में बार-बार बिल आने से आम जनता परेशान है और यह सिस्टम पारदर्शी नहीं दिखता। प्रदर्शन में निर्मला साहू, जयप्रकाश, संतोष कुमार द्विवेदी, सरोज सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस मुद्दे पर उपखंड अधिकारी रतनखंड विनोद कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर यूपीपीसीएल चेयरमैन के निर्देश पर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता अपने मोबाइल पर UPPCL Consumer App डाउनलोड कर पूरे महीने का बिल और उपयोग की जानकारी भी देख सकते हैं।












