
लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश पर नाबालिग भिक्षा वृत्ति अभियान के तहत सोमवार शाम आशियाना थाना इलाके स्थित बंगला पहुंची रेस्क्यू टीम पर भीक्षा मांग रहे बच्चे के परिजनों ने हमला कर दिया। वहीं इस हमले से चोटिल टीम ने स्थानीय आशियाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कानपुर रोड स्थित वन स्टाफ सेन्टर इंचार्ज अर्चना ने बताया कि जिलाअधिकारी विशाख के निर्देश अनुसार नाबालिग भिक्षा वृत्ति के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार शाम रेस्क्यू टीम में चाइल्ड लाइन संरक्षण अधिकारी सूर्य कांत चौरसिया संग चाइल्ड लाइन से , संदीप चालक रितेश सहित वन स्टाफ सेन्टर की टीम संग कंचन रेस्क्यू टीम में शामिल थी।
आरोप है कि रेस्क्यू के दौरान उनकी टीम ने कृष्णा नामक बच्चे को भिक्षा मांगते पकड़ लिया जिसकी जानकारी होने पर बच्चे की मां आरती ने जुग्गी झोपडी में रहने वाली महिलाओं संग उनकी टीम पर हमला कर दिया। जिसकी जानकारी उनकी टीम ने स्थानीय आशियाना पुलिस को दी है। सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाकर जानकारी में जुटी है।
यह भी पढ़ें: झांसी में भीषण गर्मी : बिजली कटौती से हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग, तीन घंटे तक रास्ता जाम