लखनऊ: 14 साल की किशोरी के साथ दरिंदो ने गैंगरेप की वारदात को दिया अंजाम

लखनऊ के चिनहट इलाके मे 8वी की छात्रा बेसुध अवस्था मे जंगलों मे मिली। परिजनों को एक फ़ोन कॉल के ज़रिये उनकी बेटी के जंगल मे अचेत अवस्था मे पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुचे तो किशोरी का गला और हाथ-पाव दुपट्टे से बंधे हुए मिले। परिजनों ने किशोरी का अपहरण कर रेप या फिर गैंगरेप कर उसे जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है..

चिनहट के देवरिया खुर्द गांव मे रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी सोमवार सुबह अपने घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वो घर नहीं लौटी तो काफी तलाश करने के बाद वो चिनहट थाने की जल सेतु पुलिस चौकी पहुचे

इतने मे एक शख्श ने कॉल कर उनकी बेटी को जंगल मे अचेत अवस्था मे पड़े होने की सूचना दी… मौके पर जब परिजन पहुचे तो 13 वर्षीय किशोरी घर से 800 मीटर दूर देवरिया खुर्द गांव मे बनी एक सोसाइटी के जंगल मे बेसुध मिली

किशोरी के गले मे दुपट्टा कसा था और उसी दुपट्टे से उसके हाथ-पाव बंधे हुए थे… परिजनों का कहना है अचेत अवस्था मे पड़ी किशोरी को वो लोहिया अस्पताल मे लेकर पहुचे जहां उसकी हालत गंभीर है… बड़ी बहन ने बताया की किशोरी के पूछे जाने पर उसने बताया की उसे बाइक पर सवार 3 लोग स्प्रे मारकर मूंह मे कपड़ा लगाकर बेहोश कर दिया लेकिन परिजनों ने बताया की किशोरी के निजी अंग से अतिरिक्त रक्त रिसाव… जिससे ये लगता है की किशोरी के साथ रेप व गैंगरेप की घटना हुई है… उन्होंने बताया की की पुलिस से उन्होंने मामले की शिकायत की है।।

घटना की सूचना पर ACP समेत कई अफसर और क्राइम टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है.. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि मामले मे एफ़ाइआर दर्ज कर लड़की को मेडिकल जांच के लिए लोहिया अस्पताल से वीरांगना झालकारी बाई अस्पताल भेजा गया है…. और संदिग्ध लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है…. उनका ये भी कहना है कि किशोरी के होश पर आने के बाद मजिस्ट्रेटे कर सामने बयान भी दर्ज किये जाएंगे।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें