
- हेल्प डेस्क समेत खोले जायेंगे अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर
लखनऊ: रेलवे ने सावन माह को देखते हुए मेलों और कांवर यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की है। रेलयात्रियों के लिए रेलवे विशेष टेªनें चलायेगा साथ ही अतिरिक्त स्टाफ,अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर और यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी खोली जायेगी।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सावन मेले के लिए एक्स्ट्रा रिजर्वेशन,बुकिंग काउंटर स्थापित किए गए हैं जिससे टिकट लेने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता के लिए प्रमुख स्थलों पर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है।
यात्रियों को शुद्ध पेयजल के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। रात के समय बेहतर विजिबिलिटी के लिए अतिरिक्त लाइटिंग और टावर लाइट्स लगाई गई हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कमर्शियल स्टाफ की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कांवर मेला को ध्यान रखते हुए रायवाला,मोतीचूर,हरिद्वार,ऋषिकेश,योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन ,ज्वालापुर,लक्सर,रूड़की,कंकाठेर पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गयीं हैं।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/