
- बनारस और लखनऊ में लगेंगी अतिरिक्त टिकट वेंडिग मशीन
Lucknow : पीईटी परीक्षा को लेकर उत्तर रेलवे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रेलवे ने स्पेयर रैक की उपलब्धता रखी है जिससे आवश्यकता पड़ने पर तुरंत स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा सके और परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य को सुरक्षित भेजा जा सके।

पीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं ताकि अभ्यर्थियों एवं आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एनाउंसमेंट व्यवस्था निश्चित की गई है। स्टाफ की अतिरिक्त तैनाती कर यात्रियों की सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय, स्नानागार तथा स्वच्छता व्यवस्था की गई है।भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त वाणिज्यिक स्टाफ की तैनाती की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। डिजिटल टिकटिंग की सुविधा के लिए ऑन मोबाइल एप एवं एटीवीएम मशीनों के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया है।
ये सभी इंतजाम लखनऊ मंडल के अंतर्गत लखनऊ,वाराणसी,अयोध्या, रायबरेली एवं सुल्तानपुर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर किए जा रहे हैं। उत्तर रेलवेए लखनऊ मंडल अभ्यर्थियों एवं यात्रियों से अपील करता है कि वे रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई इन सुविधाओं का लाभ उठाएँ और सहयोग प्रदान करें।