
- 20 कोच के साथ संचालित होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
Lucknow: उत्तर रेलवे के स्टेशन मास्टर्स अब स्मार्ट बनेंगे। स्टेशन मास्टर्स को रेलवे अब डिजिटल कार्य पुस्तिका उपलब्ध करायेगा। डिजिटल कार्य पुस्तिका आपात स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने में स्टेशन मास्टर्स की सहायता करेगी।
रेलवे स्टेशन मास्टर्स के साथ ही फील्ड स्टाफ के लिए क्यूआर कोड आधारित सेफ्टी लिटरेचर उपलब्ध करायेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा तकनीकी नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए परिचालन विभाग के सभी फील्ड स्टाफ को क्यूआर कोड आधारित सेफ्टी लिटरेचर दिया जा रहा है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार इस डिजिटल लिटरेचर में नियम पुस्तिका, परिपत्र, संयुक्त प्रक्रिया आदेश तथा स्टेशन वर्किंग रूल डायग्राम जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेजी जानकारी सम्मिलित की गई है। यह सुविधा फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को किसी भी समय आवश्यक जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराने में सहायक होगी जिससे कार्य निष्पादन में न केवल दक्षता बढ़ेगी बल्कि ट्रेन संचालन की सुरक्षा एवं यात्रियों की संरक्षा भी निश्चित हो सकेगी।
स्टेशन मास्टर्स के लिए भी एक क्यूआर सक्षम व्यापक डिजिटल कार्य पुस्तिका भी विकसित की गई है। यह पुस्तिका सामान्य परिस्थितियों के साथ आपात स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने में स्टेशन मास्टर्स की सहायता करेगी अभी यह पुस्तिका उतरेटिया स्टेशन मास्टर को दी गयी है। इसमें स्टेशन प्रबंधन, सिग्नलिंग, परिचालन प्रक्रियाओं, आपात प्रोटोकॉल आदि से संबंधित निर्देशों को सरल रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह डिजिटलीकरण न केवल कार्य प्रणाली को आधुनिक बनाएगा बल्कि स्टेशनों पर आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रियों की सुरक्षा करने में भी सहायक सिद्ध होगा। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल सेफ्टी डॉक्यूमेंट्स की यह व्यवस्था न केवल कर्मचारियों को अपडेटेड और सशक्त बनाएगी बल्कि भारतीय रेल के सुरक्षित, संरक्षित एवं कुशल परिचालन के साथ.साथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा निश्चित करने की दिशा में एक नई दिशा प्रदान करेगी।
उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 22425/22426 अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोच की बजाय 20 कोच की रेक के साथ संचालित होगी। यह परिवर्तन 8 जुलाई से प्रभावी होगा जिससे सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन बुधवार को छोड़कर, अयोध्या कैंट एवं आनंद विहार टर्मिनल के बीच तेज गति की यात्रा का माध्यम बनी हुई है। अब 20 कोच रेक के साथ इस ट्रेन में और अधिक यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/