
- LDA की योजनाओं में नियमों की खुली धज्जियां, रसूख के आगे नतमस्तक तंत्र
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की जानकीपुरम विस्तार योजना में नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ती साफ दिख रही हैं, मगर जिम्मेदार अधिकारी बेशर्मी से आंखें मूंदे बैठे हैं। बहुखंडीय आवासीय परियोजनाओं के बीच 18 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट युक्त सड़क, जो सृष्टि, स्मृति और सुलभ आवासों को जोड़ती थी, उसे न केवल लेआउट प्लान में अवैध रूप से संशोधित कर व्यावसायिक भूखंड में तब्दील कर दिया गया, बल्कि बिना सेटबैक छोड़े वहां अवैध निर्माण भी शुरू हो चुका है।
विवाद कोई नया नहीं
यह मुद्दा आज का नहीं है। 4 वर्ष पहले जब स्थानीय लोगों ने इस सड़क को अवैध भूखंड में तब्दील करने का विरोध किया था, तब एलडीए के अपर सचिव तक मौके पर पहुंचे थे और अवैध निर्माण न होने देने का आश्वासन दिया था।
लेकिन अब सब चुप हैं — क्यों?
क्या प्राधिकरण की ज़मीन से किसी प्राइवेट सोसायटी को आम रास्ता देना नियमों के तहत है?
इस पूरे प्रकरण में एक और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि प्राधिकरण की भूमि से जुड़ी 12 मीटर चौड़ी सड़क अब प्राइवेट सोसायटी को रास्ता देने के लिए बना दी गई है!
यदि यह नियमों के खिलाफ है, तो फिर किसकी अनुमति से यह सड़क बनाई गई?
तो क्या प्राधिकरण में बैठा है कोई “अदृश्य शक्ति”?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि एलडीए के तेजतर्रार उपाध्यक्ष के रहते आखिर कौन है जो अवैध निर्माण कार्यों को संरक्षण दे रहा है?
जनता पूछ रही है— जवाब कौन देगा?
जब जनता ने कानून के तहत एलडीए से भूखंड खरीदे हैं, तो उन्हें नियमानुसार मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं मिल रहीं? और यदि योजनाबद्ध ग्रीन बेल्ट और सड़क को ही बेचने की छूट है, तो फिर नक्शा पास करवाने के लिए आम आदमी से इतनी सख्ती क्यों? यह मामला सिर्फ एक निर्माण का नहीं, बल्कि सिस्टम की गिरती साख और जनता के साथ धोखाधड़ी का प्रतीक बन चुका है।
“यह 10 हजार स्क्वायर फीट का कमर्शियल भूखंड पूरी तरह से फर्जी तरीके से सृजित किया गया और अब प्राधिकरण द्वारा ही पास नक्शे का हवाला देकर इसे वैधता की चादर ओढ़ा दी गई है। जोन 5 के किसी भी अभियंता की हिम्मत नहीं कि रसूखदार बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई कर सके। ‘ नक्शा पास है साहब! ‘ यही रटी-रटाई लाइन बोलकर अफसर पल्ला झाड़ लेते हैं। – विवेक शर्मा (निवासी सृष्टि अपार्टमेंट)
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/