लखनऊ : बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में प्रदर्शन, ‘वक्फ बिल धोखा है…’

लखनऊ : राजधानी में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। वक्फ बिल को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया।

बता दें कि मौलाना कल्बे जवाद की अध्यक्षता में वक्फ बिल को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जवाद ने कहा, “वक़्फ़ बिल धोखा है।”। जवाद ने कहा कि कट्टरपंथी को खुश करने के लिए वक्फ़ बिल लाया जा रहा है। नीतीश और नायडू ने गद्दारी नहीं की तो बिल पास नहीं होगी। वक्फ बिल नहीं यह सांप का बिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें