लखनऊ: जमीनी विवाद के सही निस्तारण से रोकी जा सकती हैं घटनाएं: डीजीपी

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की डीजीपी से भेंट

लखनऊ: पुलिस मुख्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के उ.प्र. संवर्ग 2024 बैच के 19 प्रशिक्षु अधिकारियों ने डीजीपी राजीव कृष्ण से शिष्टाचार भेंट की। पुलिस महानिदेशक से भेंट के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने कानून व्यवस्था के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य तालमेल, साइबर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अभियोजन विभाग के योगदान के बारे में जिज्ञासा व्यक्त की। पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षु अधिकारियों के उत्तर देते हुये बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर तालमेल के आधार पर ही कानून व्यवस्था के दौरान मौके की स्थिति के अनुसार पुलिस बल का व्यस्थापन एवं निरोधात्मक कार्यवाहियों के द्वारा ही कानून व्यवस्था की स्थिति को संभाला जा सकता है।

जमीन सम्बंधी जो प्रकरण होते हैं उनके निस्तारण में आप लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जमीन सम्बंधी प्रकरणों को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ निस्तारित करना चाहिये क्योंकि ज्यादातर घटनायें जमीन के विवाद के कारण होती हैं। इन विवादों का समय रहते सही निस्तारण होने से काफी घटनाओं को होने से रोका जा सकता है तथा जमीन सम्बंधी सभी अभिलेखों का अनलाइन अभिलेखीकरण होने से भी निस्तारण में काफी सहायता मिलेगी। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ भ्रमण पर आये हुए वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट को मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत