
Lucknow : केंद्र सरकार के टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत लोहिया अस्पताल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दस टीबी ग्रसित रोगियों को एक महीने का पोषक आहार उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में लोहिया अस्पताल के निदेशक प्रो. (डॉ) सीएम सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

संस्थान की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) विक्रम सिंह, पल्मोनरी विभाग के एचओडी डा. अजय कुमार वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने अपने संबोधन में क्षय रोग के ऊपर प्रकाश डाला और सरल शब्दों में क्षय मरीज के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए, क्या पोषक आहार लेना चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी।










