
Lucknow : आगामी 19वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में सीपी लखनऊ के निर्देशन में जेसीपी बबलू कुमार ने जंबूरी के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थल का सोमवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात, भीड़-प्रबंधन, आपदा-नियंत्रण तथा कार्यक्रम व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं का बारीकी से आकलन किया। जेसीपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों, स्काउट-गाइड टीमों और आगंतुकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने स्थल पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने, प्रवेश-निकास मार्गों को व्यवस्थित रखने, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट मोड में रखने और कार्यक्रम अवधि में निर्बाध सुरक्षा बनाए रखने के लिए ठोस तैयारी करने के निर्देश दिए।










