Lucknow: राजधानी में नौसेना शौर्य संग्रहालय के निर्माण के लिए तैयारियां तेज, पांच करोड़ रूपये की धनराशि जारी, मंत्री समेत सीनियर अफसरों ने किया मुआयना

  • यह संग्रहालय उत्तर प्रदेश की सांस्कृति विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा : जयवीर सिंह

Lucknow: राजधानी में स्थापित किये जा रहे देश का पहला ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ अब अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। इस चरण के कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह संग्रहालय भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को दर्शाने वाला देश का पहला स्थायी संग्रहालय होगा, जिसे उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और भारतीय नौसेना के संयुक्त प्रयास से विकसित किया जा रहा है। यह नौसेना शौर्य संग्रहालय युवा पीढ़ी को भारतीय नौसेना के शौर्य, पराक्रम, त्याग एवं बलिदान का शाक्षी बनेगा साथ ही नौजवानों में देश प्रेम की भावना को जागृत करेगा।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कल इस निमार्णाधीन संग्रहालय स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और संग्रहालय की भावी उपयोगिता के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति, मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक यूपीएसटीडीसी, ईशा प्रिया, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह, एमडी यूपीपीसीएल एसके सिंह तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल थे।

यह संग्रहालय लखनऊ के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम के निकट 8 एकड़ भूमि पर निर्मित किया जा रहा है। इसकी आधारशिला अक्टूबर 2023 में रखी गई थी और तब से निर्माण कार्य चरणबद्ध ढंग से जारी है। संग्रहालय में सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर आधुनिक भारतीय नौसेना युद्धपोत तक की समुद्री यात्रा को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें प्राचीन भारतीय जहाज निर्माण तकनीक, ऐतिहासिक नौसैना युद्ध तथा चोल व मराठा नौसेना, और आधुनिक सैन्य उपकरणों से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की जाएंगी।

संग्रहालय का प्रमुख आकर्षण रिटायर्ड आईएनएस गोमती युद्धपोत होगा, जिसके साथ मौलिक उपकरण जैसे मिसाइल, टॉरपीडो और नौसैनिक तोपें भी प्रदर्शित की जायेगी साथ ही एक अत्याधुनिक डिजिटल इंटरप्रिटेशन सेंटर के माध्यम से नौसेना की भूमिका, इतिहास और क्रमिक विकास को इंटरेक्टिव तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर संग्रहालय का कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि, “यह संग्रहालय भारत की नौसेना के शौर्य को सम्मान देने का एक ऐतिहासिक प्रयास है। यह लखनऊ को राष्ट्रीय विरासत मानचित्र पर स्थापित करेगा, राज्य में पर्यटन को नया विस्तार देगा। मंत्री ने यह भी कहा कि यह संग्रहालय न केवल इतिहास प्रेमियों और छात्रों के लिए एक शिक्षाप्रद केंद्र होगा, बल्कि इसे देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। पर्यटन विभाग ने स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण के तहत निर्माण व क्यूरेशन से जुड़ा कार्य अब तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। इसके पूर्ण होने पर बाद यह संग्रहालय उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा।

ये भी पढ़ें:

8वां वेतन आयोग कब होगा लागू, चल गया पता! जानें वेतन और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
https://bhaskardigital.com/when-will-the-8th-pay-commission-be-implemented-we-have-found-out-know-how-much-will-be-the-increase-in-salary-and-pension/

महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल