लखनऊ : गर्भवती महिला की अस्पताल में मौत, परिजन बोले- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

लखनऊ। सैरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनके द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया और पुलिस को लिखित तहरीर दी। इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए उसे दबाने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, यह मामला लाखों के मुआवजे से जुड़ा था, जिससे पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मामले को सुलझाने में लगी रही।

शाम के समय परिजनों पर दबाव डालकर उन्हें लाखों रुपए में समझौते पर सहमत कर लिया गया। इसके बाद मृतिका का शव बिना पोस्टमार्टम के ही एम्बुलेंस से उसके घर भेज दिया गया। महिला का अंतिम संस्कार सुबह पुलिस की मौजूदगी में किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे