लखनऊ : पुलिस की सहमति से सरकारी तालाब व नहर पटरी में हो रहा मिट्टी खनन का गोरखधंधा

  • सरकारी तालाब व नहर पटरी में चोरी से हुआ मिट्टी खनन
  • पुलिस की सहमति से देर रात ट्रेक्टर ट्राली से किया जा रहा खनन

बीकेटी/लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की सहमति से देर रात चोरी छिपे सरकारी जमीनों पर ट्रेक्टर ट्राली से बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन कर मोटी रकम का बंदरबांट किया जा रहा है।ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।

जानकारी के मुताबिक, उसरना गांव में सरकारी एहरानी तालाब गाटा संख्या 562 (स) रकबा 1.054 हेक्टेयर व उसरना गांव के समीप ही महोना बड़ी नहर की पटरी पर खनन कर्ता शाबिर आली व उनका भाई राशिद अली, शौरभ द्वारा पुलिस की मिलीभगत से देर रात दर्जनों ट्रेक्टर ट्रालियो से मिटटी खनन कर महंगे दामों में बेच दी गई है। बड़ी बात यह है कि सरकारी तालाब व नहर पटरी पर हुए इस अवैध खनन की जानकारी न राजस्व विभाग को है न ही नहर विभाग को।

वहीं, शिकायत पर उपजिलाधिकारी सतीष चंद्र त्रिपाठी ने लेखपाल को जांच करने के आदेश दिए है।जानकारी लेने पर नहर विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल ने बताया कि जांच करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत