
Lucknow : कानपुर के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक की तलाश में उत्तराखंड गई पुलिस बुधवार को भी खाली हाथ लौट आई। आरोपी पर यौन शोषण और धर्मांतरण का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रमीज ने अपने मोबाइल फोन को बंद कर लिया है, जिससे उसकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।
पुलिस के अनुसार, रमीज की आखिरी लोकेशन खटीमा में मिली थी। इस सूचना के आधार पर चौक पुलिस ने खटीमा में आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वहाँ से भी कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि रमीज के माता-पिता और परिजनों से पूछताछ की गई, लेकिन इससे भी कोई महत्वपूर्ण सुराग हासिल नहीं हो सका है।
रमीज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं, जो उसकी तलाश में लगी हुई हैं। वहीं, पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान अभी तक दर्ज नहीं हो पाया है। इस मामले में पुलिस लगातार प्रयासरत है और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : 101 लोगों की मौत के बाद थाईलैंड और कंबोडिया में हो गया सीजफायर, 20 दिनों तक चला युद्ध












