
Lucknow : राजधानी के सभी पांचों जोनों में पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर व्यापक और प्रभावी कार्रवाई की है।
इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 30 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 100 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5,678 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त हैं। उनके निर्देशों के अनुपालन में यूपी एंटी नार्कोटिक्स टीम, स्वाट टीम एवं संबंधित थानों की संयुक्त टीम गठित कर मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया गया।
मंगलवार को शहर के सभी पांच जोनों में 30 स्थानों भरवारा क्रॉसिंग, फन मॉल, मड़ियांव पुल, सिंगापुर मॉल आदि के आसपास छापेमारी की गई। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। यह अभियान लखनऊ के संभावित स्थानों पर लगातार जारी रहेगा।
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने बताया कि नगरवासियों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन, बिक्री एवं उनसे जुड़ी अवैध गतिविधियों के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं शिकायतों के दृष्टिगत मादक पदार्थों के सेवन एवं बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
अभिसूचना संकलन के दौरान एंटी नार्कोटिक्स फोर्स (ANTF) की टीम की मदद से अन्य स्थानों और व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनके संबंध में जांच की जा रही है। जनपद लखनऊ में मादक पदार्थों के सेवन एवं बिक्री से संबंधित किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगरवासियों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की गई है।













