
नकली हॉलमार्किंग कर अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब को महंगे दामों में बेचने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी घर में गैर-प्रदेश की शराब रखकर, विभिन्न कंपनियों की खाली बोतलों में शराब भरकर उसे असली शराब के रूप में बेचता था।
फर्जी हॉलमार्किंग, स्टीकर, ढक्कन और क्यूआर कोड लगाकर शराब को असली साबित करने की उसकी कोशिश थी। बिना किसी लाइसेंस के वह आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा था और उनकी सेहत से खेल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल सिंह के रूप में हुई है, जो इससे पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 2.5 लाख रुपए की 22 पेटी शराब बरामद की, साथ ही इस धोखाधड़ी से संबंधित अन्य सामग्री भी पकड़ी गई।
SHO ठाकुरगंज, श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।