
बीकेटी, लखनऊ। बाइस सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि में कठवारा स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में लगने वाले मेले व माता रानी के दर्शन को लेकर लगने वाली भीड़ के दृष्टिगत, पुलिस काफी सतर्क दिखाई दे रही है।
वहीं, शुक्रवार को मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे की अध्यक्षता में, मां चंद्रिका देवी मेला विकास समिति के पदाधिकारियों व मंदिर परिसर के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में, एडीसीपी ने मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार नाबालिग से कार्य नहीं कराएगा, और किसी भी भक्त को प्रसाद के लिए जोरजबर्दस्ती नहीं करेगा। दुकानदार अपनी ही दुकान पर रहकर प्रसाद की बिक्री करेंगे, और अपनी दुकानों को तिरपाल से नहीं ढकेगा। साथ ही, सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम भी करने होंगे।
उन्होंने मेला समिति को आश्वस्त किया कि सुरक्षा की दृष्टि से, मेला परिसर व सुधनवा कुंड के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा।
इस मौके पर, एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट, थाना प्रभारी बीकेटी संजय कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी लखनऊ द्वितीय मेनका सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर बीकेटी कैलाश चंद्र दुबे, मेला समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह चौहान, महामंत्री अनुराग तिवारी, शिव शंकर श्रीवास्तव, मोनू सिंह सहित मंदिर के तमाम पदाधिकारी व दुकानदार मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने NDA के चार बड़े नेताओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं नेता?