
- मलिहाबाद,कसमण्डी,खदरा,अमेठी,रायबरेली में पकडी गयी चोरी
लखनऊ: बिजली चोरी के लिए चोर नये-नये तरीके अपना रहे हैं। बिजली चोर खंभे से आ रहे तार को बीच में ही बाईपास करके चोरी कर रहे है। विजिलेंस टीम ने छापा मारकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को पकड़ा और चालान किया।
अपर पुलिस अधीक्षक मध्यांचल डिस्काम के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने उपभोक्ता मो. नियाज पुत्र मो. सलीम निवासी भदवाना थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ द्वारा मीटर के अतिरिक्त एल.टी लाइन से कटिया तार जोड़कर बिजली चोरी कर रहे थे। विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर 5 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग घरेलू परिसर में करते हुए पकड़ा और मौके पर ही चालान किया। उजमा पत्नी नियाज अली निवासी अन्धे की चौकी महिपतमऊ कसमण्डी रोड थाना दुबग्गा द्वारा एलटी लाइन से आ रही सर्विस केबिल तार को विद्युत मीटर से पहले काटकर उसमें अतिरिक्त तार जोड़कर बाईपास कर 8 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग घरेलू परिसर में करते पाया।
उपभोक्ता तहमीना पत्नी एजाज उल्लाह उर्फ दिलशाद निवासी 476/154 कदम रसूल पुरानी बॉस मण्डी खदरा डालीगंज द्वारा सर्विस केबिल को मीटर से पहले काटकर (बाईपास) कर एक अतिरिक्त केबिल जोड़कर 5 कलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते पकड़ा। अमेठी में उ.नि. राम चन्द्र राम प्रवर्तन दल अमेठी, अवर अभियन्ता शिव कुमार यादव, मु.आ. राम नयन पाण्डेय व आरक्षी ज्ञान सिंह यादव के साथ विद्युत चोरी चेकिंग के दौरान उपभोक्ता कमल जीत सिंह पुत्र स्व.प्रताप सिंह निवासी- ग्राम अली नगर थाना भाले सुल्तान जनपद अमेठी द्वारा अपने परिसर के नजदीक एल.टी. पोल से दो कोर की एक केबिल जोड़कर परिसर पर स्थापित मीटर संख्या 9071603 की इनकमिंग/आउटगोइंग जुड़ी नहीं पायी गयी तथा मीटर घर पर रखा गया सीधी आपूर्ति से 8 किलोवाट विद्युत चोरी करते हुए विजिलेंस की टीम ने पकडा और चालान किया।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/