Lucknow: महिलाओं,दिव्यांगो को न हो टिकट मिलने में परेशानी: मनीश तिवारी

Lucknow: महिलाओं और दिव्यांगो को टिकट मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। आरक्षण केन्द्रों पर पूरी सुविधाएं होनी चाहिए। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी ने चारबाग स्टेशन पर निरीक्षण के समय अधिकारियों को यह निर्देश दिये।


उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ स्टेशन पर आगमन हुआ। इस निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने स्टेशन निदेशक चारबाग प्रशांत कुमार के साथ स्टेशन पर टिकटिंग सुविधा, कंप्यूटरी कृत आरक्षण केंद्र, कार्यालय का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर एवं स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने उपस्थित पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया की रेल यात्रियों विशेष कर महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को टिकट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए। निरीक्षण के अगले क्रम में उन्होंने स्टेशन पर हेरिटेज गैलरी में मंडल की ऐतिहासिक धरोहरों, पुरानी तस्वीरों, दस्तावेजों और मॉडल्स को देखा । इसके साथ ही उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बछरावां एवं कुंदनगंज स्टेशन के मध्य क्रासिंग संख्या 174 पर और कनकहां एवं मल्हौर स्टेशन के मध्य क्रासिंग संख्या 145 एवं रायबरेली-रूपामऊ के मध्य ब्रिज संख्या 537 पर सबवे निर्माण कार्य के किये जा रहे है जिस कारण इस रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को उसके पूर्व निर्धारित मार्ग लखनऊ जं उतरेठिया-रायबरेली-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के स्थान पर लखनऊ जं- उतरेटिया-सुलतानपुर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के मार्ग से चलाया जाएगा।

इस कारण बछरावां, रायबरेली, जायस सिटी, गौरीगंज, अमेठी स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा। गाड़ी संख्या 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस को उसके निर्धारित मार्ग माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली- उतरेटिया- लखनऊ के स्थान पर माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-सुलतानपुर- उतरेठिया, लखनऊ के मार्ग से चलाया जाएगा। इस कारण चिलबिला, माँ चंदिका देवी धाम अन्तू , मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जायस सिटी, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रूकेगी। गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को उसके पूर्व निर्धारित मार्ग माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-रायबरेली- उतरेठिया-लखनऊ जं के स्थान पर माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़- सुलतानपुर-उतरेटिया-लखनऊ जं के मार्ग से चलाया जाएगा। इस कारण अमेठी, गौरीगंज, जायस सिटी, रायबरेली, बछरावां स्टेशनों पर ठहराव नहीं रहेगा। ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस को लखनऊ से बछरावां के मध्य मार्ग में 90 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 51813 ;वीरांगना लक्ष्मीबाई . लखनऊ, जो पूर्व में कानपुर सेन्ट्रल तक ही चल रही थी। अब अपने निर्धारित गंतव्य लखनऊ तक संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ें :

डेलिगेशन लिस्ट में शशि थरूर का नाम भड़की कांग्रेस, बोली- ‘पहले नहीं था नाम, भाजपा ने फूट डालने के लिए किया’
https://bhaskardigital.com/congress-angry-over-shashi-tharoor-name-in-delegation-list/
लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘POK वापस लो’ के लगाए नारे, इरम रिजवी हाउस अरेस्ट
https://bhaskardigital.com/aap-protest-lucknow-slogans-of-down-with-pakistan/
लोंगेवाल युद्ध की कहानी… जब 120 भारतीय जवानों ने 4000 पाकिस्तानी सैनिकों को उलटे पैर लौटाया
https://bhaskardigital.com/story-of-longewala-war-120-indian-soldiers-4000-pakistani/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

LSG के मालिक ने तिरूपति बालाजी में दान किया करोड़ों का सोना विदेशों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है