Lucknow : अमाैसी एयरपोर्ट पर यात्री का हंगामा, मना करने पर सुरक्षा कर्मियों से की अभद्रता

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमाैसी) पर शनिवार देर रात एक यात्री ने हंगामा कर दिया। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने दम्माम जाने के लिए पहुंचे इस यात्री को जब नशे में होने के चलते यात्रा करने की अनुमति नहीं दी तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। अन्य यात्रियों से भी अभद्रता की। मामला बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को सरोजनी नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस घटना के बाबत एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी के इंचार्ज अभिषेक सिंह ने रविवार काे बताया कि देवरिया निवासी घनश्याम विश्वकर्मा इंडिगो की उड़ान से दम्माम जाने के लिए अमाैसी एयरपोर्ट पहुंचा था। नशे में होने के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट में जाने की अनुमति नहीं दी गई और उसे टर्मिनल के बाहर निकाल दिया। उसने इसे अपना अपमान समझा और टर्मिनल के बाहर आते ही यात्रियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की गई तो सुरक्षा कर्मियों से भी भिड़ गया।

घटना की सूचना पर सराेजनी नगर पुलिस ने मौके से यात्री घनश्याम को हिरासत में लिया। साथ ही एमएसएफ सुरक्षा कर्मी अभिषेक सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। सराेजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर घनश्याम को छोड़ दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें