Lucknow: शिविरों में न घुसें बाहरी व्यक्ति, बैरिकेडिंग से कवर हों ट्रांसफार्मर- मुख्य सचिव

  • ट्रेनों की छतों पर नहीं बैठेंगे और पहचान पत्र लेकर चलेंगे कांवरिये
  • मुख्य सचिव, डीजीपी ने की कांवड यात्रा तैयारी पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Lucknow: विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को कांवड मार्ग पर विद्युत तार एवं खंभों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि उससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो। बिजली के पोल पूरी तरह से पालिथीन से तथा ट्रांसफार्मर बैरिकेडिंग से कवर हो। कांवड यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी राजीव कृष्ण ने कांवड यात्रा को लेकर मंडलायुक्त सभागार में मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ, मुरादाबाद मंडल एवं उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान राज्यो के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के साथ भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बाबा औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर कांवड से संबंधित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जलाभिषेक भी किया।

मुख्य सचिव व डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होटलों, ढाबों तथा शिविर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच का प्रबंध किया जाए ताकि फूड प्वाइजनिंग जैसी घटनाएं न हो। शिविरो में बाहरी व्यक्ति न घुसे इसका ध्यान रखे। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रतिबंध किया जाए। कावड़ियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, खानपान, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि की उपलब्धता रहे इसका ध्यान रखा जाए। नहर का पानी संतुलित हो इसका विशेष ध्यान रखे।

नहर पटरी की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया जाए, कहीं पर भी कांवड मार्ग क्षतिग्रस्त न रहे। लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के अधिकारी को कांवड मार्ग पर पड़ने वाली सड़कों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। डीजे कांवड की ऊंचाई के संबंध में उन्होने कहा कि जहां से डीजे कांवड शुरू होती है वहां के अधिकारी तथा कांवड समिति की बैठक कर लें तथा पहले ही चैकपोस्ट पर देख लिया जाए। डीजे कांवड पर फूहड़ व अश्लील गाने न बजाये जाये। शिविर तय किये गये मानकों के अनुसार सड़क को छोड़कर नियत दूरी पर लगाये जाये। कावड़ियों को सांप के काटने पर तुरंत एंटीवेनम इंजेक्शन लगाकर अस्पताल भेजा जाये। कांवड यात्री अपना पहचान पत्र अपने साथ लेकर चले जो उसी की पहचान के काम आयेगा। रेल की छत पर कावड़िए यात्रा न करें इसका प्रबंध किया जाये।

डीजीपी राजीव कृष्ण ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि डीजे कांवड के कंपटीशन पर रोक लगाने की कार्यवाही की जाये। रूट डाइवर्जन स्थानीय लोगो को अवगत कराते हुये किया जाये। श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पड़ोसी राज्यो से समन्वय बनाते हुये कार्यवाही की जाये। आपराधिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाये तथा कोई भी मामला संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी मेरठ डा.वी.के.सिंह वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल