
लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई अलीगंज में 5 अगस्त को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं, जो विभिन्न पदों पर चयन के लिए युवाओं को अवसर प्रदान करेंगी।
आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में वैकमेट इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड, डॉ. लाल पैथलैब्स, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं।
वैकमेट इंडिया लिमिटेड मथुरा में आईटीआई पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि ट्रेड में 18 से 24 वर्ष आयु के पुरुष अभ्यर्थियों को जूनियर एसोसिएट पद पर चयनित करेगी। प्रशिक्षण के दौरान ₹11,500 वेतन एवं दीपावली बोनस ₹617 मिलेगा। प्रशिक्षण पश्चात ₹18,796 मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड भिवाड़ी, राजस्थान में 18 से 30 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियों को ऑपरेटर पद के लिए नियुक्त किया जाएगा। 12वीं पीसीएम अथवा आईटीआई पास अभ्यर्थी पात्र होंगे। आईटीआई पास अभ्यर्थियों को ₹13,513 एवं 12वीं पास को ₹13,213 मासिक वेतन दिया जाएगा। कुल 200 पद उपलब्ध हैं।
डॉ. लाल पैथलैब्स द्वारा फील्ड आधारित फ्लेबोटोमिस्ट पद पर 18 से 30 वर्ष के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं (विज्ञान वर्ग) उत्तीर्ण है। वेतन ₹10,000 से ₹15,000 तक होगा। कुल 10 पद हैं।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ द्वारा विकास अधिकारी पद के लिए 12वीं अथवा स्नातक पास 18 से 35 वर्ष आयु के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद पर ₹18,000 मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कुल 50 पद उपलब्ध हैं।
आईटीआई अलीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में निर्धारित तिथि पर प्रातः समय से पहुँचें तथा अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रतिभाग करें।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच