Lucknow : बेकाबू कार झोपड़ी में घुसी एक की मौत, दो घायल


Lucknow :
आशियाना थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल एक मजदूर की गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

थाना प्रभारी, आशियाना छत्रपाल ने बताया कि बुधवार रात आशियाना क्षेत्र में सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर कुछ मजदूर आग ताप रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार आई-20 कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।उन्होंने कहा हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस के जरिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राधेश्याम साहू 35 को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया, जहां गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राधेश्याम साहू छत्तीसगढ़ के भैसा गांव के निवासी थे और पेशे से राज मिस्त्री थे। वह आशियाना के सेक्टर-एच में रहकर काम कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी भुनेश्वरी साहू हैं। हादसे में घायल दिलीप और दुकालू का इलाज अभी चल रहा है, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलने पर आशियाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार, हादसे में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें