लखनऊ: हापुड़ में लेखपाल ने की आत्म हत्या, विरोध करते हुए सरोजनी नगर तहसील में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार

लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के लखनऊ जिलाध्यक्ष की अगुवाई में तहसील सरोजनी नगर अध्यक्ष सहित सभी लेखपालों ने जिला हापुड़ में हुई अधिकारियों की प्रताड़ना से लेखपाल द्वारा आत्महत्या के विरोध में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया और मुख्यमंत्री के लिए तहसील लेखपाल संघ के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ लखनऊ जिलाध्यक्ष दिलीप बॉथम ने बताया कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी महोदय के दमनात्मक व्यवहार एवं सत्पीडनात्मक कारवाई से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना की गई, जनपद हापुड में जिला अधिकारी का अधीनस्थ के प्रति अपना जनक एवं दनात्मक व्यवहार एवं बिना जांच के ही झूठी शिकायत उत्पीडनात्मक कारवाई के तनाव में लेखपाल सुभाष मीणाकी मृत्यु हो गई है।

इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समसा लेखपाल आहत है।आम जनता के मध्य पब्लिांसिटी पाने की इच्छा के कारण बैठक तहसील दिवस/थाना समाधान दिवस/ग्राप चौपाल के दौरान अधीनस्थ रूप से अपमानित करने की प्रवृत्ति रही है। जिससे कर्मचारी तनाव/डिप्रेशन के मध्य नौकरी कर रहे हैं। नीचारी में पटते कार्य के दबाव के साथ ही अभियन रियो के व्यवहार के कारण जहां कर्मचारिगों का स्वास्थ एद पारिवारिक जीतन बिगड रहा है. वही शासकीय कार्य सम्पादन में भी श्रम के सापेक्ष आउटपुट अच्छा प्राप्त नही होता है। जिसके लिए हमारी प्रमुख मांग जो निम्न है…

1- मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

2- मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाएं।

4- समत्त अभिकारियों को अधीनस्य के साथ मानवीय एवं सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश निर्गत किए जाएं।

2- जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत