
लखनऊ । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा लखनऊ द्वारा रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बलरामपुर हस्पिटल के 29 टीवी रोगियो को गोद लिया गया।
जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा 29 टीण्बीण् मरीज को पौष्टिक आहार ए1 किलो चने का सत्तू 1 किलो गुड़ 1 किलो मुंगफली का दाना ए1 किलो भुना चना 1 किलो बोर्नविटा का डिब्बा की पोटली मरीज को भेंट की और हास्पिटल से मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली कोई हास्पिटल में आपको असुविधा तो नहीं होती है समय पर दवाई मिल रही है। दवा के साथ एहतियात भी लेने की बात कही और जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
चेयरमैन ओपी पाठक ने मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डा एण्के गुप्ता चेष्ट रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया कि सभी मरीज़ों को समय समय जाँच की जाती है। टीवी की सभी दावा फ़्री दी जाती है और सावधानियां लेने को बताया जाता है ताकि घर में दूसरे लोगों को ना फैले।
समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते है। सचिव अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से 29मरीज को गोद लिया गया जिन्हें लगतार 6 माह तक बिना कोई शुल्क पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़े – ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग कहां हुई, किसने बनाई रणनीति? पढ़ें इनसाइड स्टोरी