लखनऊ: यात्री सुविधाओं और आधुनिकीकरण के कार्यों में तेजी लायें अधिकारी -डीआरएम

  • वाटर लागिंग के कारण निरस्त रहेंगी मैलानी-नानपारा,बिछिया-मैलानी ट्रेन

लखनऊ: यात्री सुविधाओं के साथ.साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशन भवन के सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण कार्यों में अधिकारियों को तेजी लानी चाहिए। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को निश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

निरीक्षण के आरम्भ में लखनऊ जं. स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने विशेष निरीक्षण यान परख का शुभारम्भ किया। इस विशेष विण्डों टेªलिंग निरीक्षण यान में वैक्यूम बायो टायलेट, आटोमेटिक स्लाडिंग डोर, जीपीएस, डिजिटल गति डिस्पले तथा यान के दोनों छोर पर सीसीटीवी कैमरा जैसी अत्याधुनिक सुविधाऐं प्रदान की गयी है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान समपार पर उपलब्ध संरक्षा उपकरणों बूम लॉकिंग, सेफ्टी चेन, पटाखा, संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेटमैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा सुभागपुर स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, प्लेटफार्म, संरक्षा एवं सुरक्षा, फुट ओवर ब्रिज व संरक्षा परिपत्र व परिवाद रजिस्टर का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य वाटर लॉगिंग के कारण गाड़ी संख्या 52261/52262 एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी का निरस्तीकरण 10 अगस्त तक, तथा 2,3,9 एवं 10 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल